Logo

घरों में घुसकर मजदूरों की पिटाई और लूटपाट

प्रधान पति सहित सात नामजद पचीस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लोकमित्र ब्यूरो 
मऊआइमा (प्रयागराज)। पुलिस बूथ पर काम कराने पर काम रोकने के लिए मजदूर के घर पर हमला बोल दिया गया तथा घरों में घुस कर महिलाओं को नंग कर उनके जेवरात छीन लिए गए। पुलिस ने प्रधानपति सहित सात नामजद पचीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर स्थित जनता के सुविधा के लिए पुलिस बूथ का निर्माण कराया गया है कि जहां पुलिस जनता की समस्याओं को सुन कर निदान करती है। बताते हैं कि पुलिस बूथ को और चौडा करने के लिए दीवार तोड कर हालनुमा बनवाया जा रहा था। बताते हैं कि जो मजदूर काम करते थे उनके घरों पर ग्राम प्रधान पति सहित उनके साथियों ने इस लिए मात्र हमला बोल दिए कि वह पुलिस बूथ पर काम न करें। एक मजदूर के घर में घुस कर महिलाओं को मारा पीटा गया और महिलाओं को नंग कर उनके जेवरात छीन लिया गया। महिला को मारे पीटे जमकर हंगामा काटे। पीडित महिला ने मऊआइमा थाने में कल्याण पुर के प्रधान पति रवीन्द्र  कुमार ,विजय गौतम ,बच्चू लाल ,,सूरज प्रसाद ,राजेंद्र गौतम ,जीतेंद्र ,रीशम गौत सहित पचीस अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इंस्पेक्टर मऊआइमा सुरेश सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान पति बदनीयत हो गया है पुलिस बूथ के बगल बने दो कमरों को भाडे पर देना चाहता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.