युवक को बंधक बनाकर पीटा, नौ के विरुद्ध रिपोर्ट
मऊआइमा (प्रयागराज)। एक युवक को पुरानी रंजिश को लेकर पीटते हुए घुमाया गया। युवक ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम हटिया निवासी रोहित कुमार पुत्र ओमप्रकाश का आरोप है कि रंजिशन उसके विपक्षी उसे बांधकर मारते पीटते हुए गाँव में घुमाए और जान से मारने की धमकी भी दिए। रोहित कुमार ने मऊआइमा थाने में धर्मेंद्र, नीरज, करन, मंजीत, शिवम, आशीष, प्रदीप, दीपक, मनोज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।