Logo

धान की नर्सरी डालने मे जुटे किसान

लेड़ियारी(प्रयागराज)। धान की नर्सरी डालने मे इस समय जुटे हुए है । बेसहारा गोवंश  खेतों मे न जाने के लिए बंदोबस्त के इंतजाम भी  कर रहे है । जिससे महंगी की खरीद की गई धान को बचाया जा सके । क्षेत्रीय प्रगतिशील किसान श्याम नारायण बिन्द डीही खुर्द ने बताया कि कुए के पानी से पंम्पीसेट से दो दिन पूर्व पानी भरकर खेत की जुताई करके आज धान की नर्सरी डाल दिया है । लेकिन  बेसहारा गोवंश से अजीत आ गये । पानी देखकर खेत मे आ जाने से डाली गई नर्सरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर देते है । जिसके कारण खेत के चारों ओर जाली लगाने से मजबूर होना पड़ रहा है । इन दिनों पूरी रात और दिन  चारा पानी के सैकड़ों की संख्या मे टहलते रहते है । मौके मिलते ही खेतों मे पहुंचकर नुकसान कर देते है । जिससे महंगी धान की नर्सरी नष्ट कर देते है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.