एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
लीलापुर-प्रतापगढ़। मारपीट व तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में एक नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेड़वीर गांव निवासिनी गीता सिंह पत्नी अजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाई कि पुरानी रंजिश को लेकर चार जून की शाम लगभग आठ बजे गांव के ही विजय सिंह पुत्र दशरथ सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ लाठी डंडा से लैस होकर गालियां देते हुए मेरे दरवाजे पर चढ़ आये और मेरे पति अजय सिंह को मारने लगे हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख कर घरेलू सामान को तोड़-फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।