मसनी में लगा पीएम किसान सम्मान निधि कैंप
होलागढ़ (प्रयागराज)। ग्राम पंचायत मसनी के पंचायत भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संतृप्ति करण के तहत एक गोष्ठी व कैंप लगाया गया।जिसमें कृषि विभाग के नोडल अधिकारी सुशील कुमार पटेल,ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक,राजीव शुक्ल सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे। कैंप में ईकेवाईसी, एनसीसीआई, भू अंकन, पात्र, अपात्र और अवशेष किसानों का पंजीकरण कराया गया। कैंप का निरीक्षण बीडीओ होलागढ़ ओम प्रकाश गुप्ता ने किया।