लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन
प्रतापगढ़ । गोरक्ष पीठ गुरु गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं डॉक्टर श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज भागवत कथाकार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जनपद प्रतापगढ़ के युवा नेता व भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं समाजसेवी शैलेश पांडेय को भी सम्मिलित होने का अवसर मिला । जहां पर यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट किया एवं प्रदेश से पधारे पूज्य संत सतुआ बाबा आश्रम काशी से संतोष दास जी महाराज अयोध्या से पधारे पूज्य संत राघवाचार्य जी महाराज अशर्फी भवन श्री धाम अयोध्या से श्री धराचार्य जी महाराज, श्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवानंद जी महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बताते चलें कि शैलेश पांडेय सामाजिक कार्यकर्ता और युवा भाजपा नेता भी हैं जो कि पट्टी तहसील के ग्राम सभा कुकुआर के निवासी हैं।