Logo

पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज।

लीलापुर प्रतापगढ़। पति सास समेत पांच ससुराली जनों के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज। स्थानीय थाना क्षेत्र के गहरी गांव निवासिनी रेहाना बानो पत्नी वसीम अहमद ने पति वसीम अहमद पुत्र मंजूर अहमद व सास मुनीरा व ननद परवीन व रेहाना व ननद का लड़का सुफियान के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बतायी कि हमारे ससुराल के लोगों द्वारा आए दिन दहेज की अतिरिक्त मांग की जाती है असमर्थता जाहिर करने पर गालियां देते हुए मुझे मारते पीटते और मुझे प्रताणित करते हैं हमारे पति वसीम अहमद पुत्र मंजूर अहमद मुझे तीन तलाक़ बोलकर वे अपनी दूसरी शादी कर लिए। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.