Logo

अस्पताल से पशु डॉक्टर नदारद, किसान परेशान

लोकमित्र ब्यूरो
होलागढ़ (प्रयागराज)। राजकीय पशु अस्पताल होलागढ़ से पशु डॉक्टर मंगलवार को दिनभर नदारद रहे।इससे कई पशुपालक परेशान रहे। कमयीपुर के बीडीसी सदस्य बुधराम अपने दो बैल/बछवा को सुबह 11 बजे इलाज के लिए ले आये ।मगर डॉक्टर व इलाज के अभाव में दोनों मवेशी को लेकर चिलचिलाती धूप में वापस लौट गए। हलाकि इस बात से नाराज किसान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी से शिकायत किया कि यहां तैनात पशु डॉक्टर यदा कदा ही आते है। जिससे किसान परेशान हैं।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने पशु डॉक्टर एस बी सिंह के मोबाइल से कई बार बात करना चाहा ।मगर उनका फोन नहीं उठा।इससे नाराज तिवारी ने बीडीओ होलागढ़ से डॉक्टर के खिलाफ लिखापढ़ी करने की बात की।साथ ही किसान को पांच सौ रुपया देकर कहा कि अब घर जाओ डॉक्टर इलाज करने तुम्हारे घर जाएंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.