लक्ष्य से भटके पीएम और सीएम योजना आवास
आधा दर्जन से अधिक गांवों में अपात्र और धनादोहन की शिकायत
शिथिलता बरतने पर तीन वीडीओ को नोटिस
लोकमित्र ब्यूरो
होलागढ़ (प्रयागराज)। विकास खण्ड होलागढ़ में वर्ष 2022-23 में स्वीकृत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना अपने लक्ष्य से भटक गया है।बताया गया कि पीएम आवास का लक्ष्य 1088 एवं सीएम आवास का लक्ष्य 20 दिया गया था। जिसमे पीएम आवास हेतु 1087 एवं सीएम हेतु 20 आवास स्वीकृत किये गए।सभी तरह के आवास एक लाख बीस हजार में बनाया जाना है।मगर कमालपुर,ऊँचडीह,बालाडीह,कल्याणपुर और पूरबनारा सहित कई पंचायतों में अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायत बीडीओ और जिला स्तरीय अधिकारियों से की गई।हलाकि शिकायत का नतीजा सिफर ही रहा। सबसे अधिक आवास देवापुर में 70,ऊँचडीह में 58,पूरबनारा में 56,बरई हरख में 48 और कल्याणपुर में 43 तथा दहियावां में 14 आवास पीएम योजना के तहत स्वीकृत है।उधर आवास बनवाने में शिथिलता बरतने के तहत बीडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को तीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को तीन दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।बताया गया कि इन कर्मियों के यहां पैसा मिलने के बाद भी 13,13 आवास का कार्य अधूरा है।उधर अजीब बिडम्बना यह है कि आवास का पैसा लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है और अधूरा रहने पर कार्यवाही कर्मी के खिलाफ की जाती है।फिलहाल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी ने आवास में धनादोहन और अपात्र की शिकायत को गम्भीरता से लिया है।