Logo

प्राइवेट बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

लोकमित्र 
होलागढ़ (प्रयागराज)। दहियावां-नवाबगंज मार्ग के बबुरी मोड़ के पास एक प्राइवेट बस ने एक बाइक सवार युवक को मंगलवार दोपहर जोरदार टक्कर मार दी।बाइक सवार 18 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र अच्छे लाल साहू निवासी जूडापुर बीहर है।सचिन का पैर टूट गया है तथा अंदरूनी गम्भीर चोट आई है।परिजन आनन फानन में इलाज हेतु मोहक अस्पताल ले गए जहाँ उसका ऑपरेशन चल रहा है।बताया गया कि सचिन सब्जी की दूकान लगाता है। जिसे चाहत बस ने रास्ते मे जोरदार टक्कर मार दी। हलाकि बस भी गढ्ढे में करवट हो गयी।जिसे जेसीबी द्वारा बाहर निकाला गया।पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।सचिन इकलौता और दो छोटी बहनें हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.