Logo

कुंडा की चेयरमैन बनी राजा भैया की प्रत्याशी उषा तिवारी को बधाई देने वालों का लगा तांता

कुंडा प्रतापगढ़। कुंडा से जनसत्ता दल के उषा त्रिपाठी 7734मत, सपा की सीमा यादव 4932, भाजपा प्रत्याशी डॉ सुमन साहू 1575 मत प्राप्त हुए। उषा त्रिपाठी 2802 मत से विजई हुई हैं। शानदार मत पाकर विजय घोषित होने पर सोशल मीडिया के जरिए व मिलकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जनसत्ता दल पार्टी के समर्थक कुंडा के सम्मानित मतदाताओं का आभार जता रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.