खेत की रखवाली कर रहे किसान पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला ,प्रयागराज रेफर
कुंडा प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के गौरा डीह गांव निवासी रामजियावन सरोज उम्र 50 वर्ष पुत्र नत्थूराम अपने घर से लगभग दो सौ मीटर दूर उर्द के खेत की रखवाली करने के लिए खेत में ही सो रहे थे बीती रात कुछ लोगों ने खेत मे सो रहे किसान को धारदार हथियार से खूब मारा पीटा व मृत समझकर भाग निकले सुबह रामजियावन का बेटा जब खेत गया तो यह देख सन्न रह गया जोर से चिल्लाया आसपास के लोग एकत्र हुए तो पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रामजियावन को सीएचसी बाघराय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । वहां से भी डाक्टरों ने यस आर यन प्रयागराज रेफर कर दिया। बीते दस मई को रामजियावन के छोटे भाई रामसुमेर सरोज की पुत्री सन्नूदेवी की बारात आई थी। उसी दिन गांव के बलबीर व रघुबीर व संगीता देवी ने रामजियावन को जान से मारने की धमकी दी थी। रामजियावन की पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि घर के सामने से खडंजा तोड़कर बलबीर ने दीवार बना ली है। खडंजा उखाड़ने का हम लोग विरोध कर रहे थे। यही दुश्मनी थी आखिर मेरे पति के ऊपर हमला कर ही दिए । हमे हर हाल में न्याय चाहिए जब कि रामजियावन का इलाज गंभीरावस्था में यस आर यन प्रयागराज में चला रहा है । थानाध्यक्ष बाघराय त्रिलोकीनाथ पांडे का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश जारी है।