फाफामऊ में व्यापारियों ने महापौर का विजय जुलूस निकाला
फाफामऊ। फाफामऊ बाजार में रविवार को व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर पद पर विजई प्रत्याशी उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी और फाफामऊ वार्ड से विजई प्रत्याशी निशा गुप्ता के समर्थन में ढोल नगाड़ा और डीजे के साथ विजय जुलूस निकाल कर खुशी मनाया। विजय जुलूस बनारस रोड से शुरुवात हुई जो पुरानी गली होते हुए इलाहाबाद रोड, प्रतापगढ़ रोड होते हुए बाईपास पर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजई जुलूस नारा लगाते हुए खुशी जाहिर किया। विजय जुलूस में फाफामऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी, उपेंद्र सिंह, श्यामबाबू गुप्ता, रामकुमार यादव, गोपी केसरवानी, गौरव अग्रवाल, अजय सिंह, अभय सिंह, अभिषेक सिंह, मंशू केसरवानी, आर डी वर्मा, सुरेश मौर्या, अमित केसरवानी सहित भारी संख्या में व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहें।