हत्यारोपी पर गवाह को धमकाने का मुकदमा दर्ज
कुंडा-प्रतापगढ़। जमानत पर जेल से छूटने के बाद घर पहुंचे हत्या आरोपियों ने मृतक की पत्नी और मुकदमे की मुख्य गवाह को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुरैनी गांव निवासी राजबहादुर पटेल की लगभग 3 वर्ष पूर्व घर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक की पत्नी रेखा देवी की तहरीर पर संग्रामगढ़ थाना में में हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर हरि नारायण सिंह बेटा मनीष सिंह व दो तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने हत्यारोपी हरिनारायण सिंह बेटा मनीष सिंह समेत अन्य आरोपियों को जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया था। जमानत पर जेल से छूटने के बाद हत्यारोपी पिता-पुत्र मुकदमे की वादिनी व मुख्य गवाह विधवा रेखा देवी के घर पर 3 दिन पूर्व पहुंचकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसका महिला ने वीडियो भी बना लिया। पीड़ित वादिनी रेखा देवी की तहरीर पर संग्रामगढ़ पुलिस ने हरनरायण सिंह व मनीष सिंह पिता पुत्र के खिलाफ धारा 504, 506 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया है।