Logo

सड़कें गड्ढों में तब्दील कैसे करें सफर

  घूरपुर प्रतापपुर लालापुर मार्ग की हालत खराब ,आये दिन हो रहे सड़क हादसे
लालापुर (प्रयागराज)। घूरपुर से प्रतापपुर प्रधानमंत्री मार्ग  ओबरलोड गाड़ियों के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । इस रोड से सैकड़ों ट्रकें प्रतिदिन बालू व गिट्टी लादकर निकलती है। जिसके कारण यह रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। राहगीरों के मौत का कारण बन रही है। शिकायत के बाद भी गड्ढों को भरने के लिए विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है। जिससे काफी मात्रा में गड्ढे हो गए। अगल- बगल नाली न बनने के कारण गांवों का पानी भी रोड़ पर एकत्रित हो गया है। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रतापपुर से घूरपुर मार्ग पर पर्यटक स्थल, पुरातत्व विभाग, भीटा सुजावन देव मंदिर, मां मसुरियन देवी मंदिर एवं पौराणिक स्थल मनकामेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल होने के बाद भी यह मार्ग उपेक्षित का शिकार है।               घूरपुर प्रतापपुर मार्ग पर गड्ढों की भरमार हो गई हैं बारिश से पहले यदि विभाग नहीं चेता तो उक्त मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा। घूरपुर प्रतापपुर मार्ग पर लोगों का आवागमन रहता है। जिससे प्रतिदिन हजारों लोग पानी से होकर गुजरते हैं। कभी कभी कई लोग पानी में गिरने के कारण चोटिल भी हो जातें हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह रोड कई महीनों से ओबरलोड गाड़ियों के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे लोगों के घरों के सामने काफी मात्रा में पानी भरा रहता है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। *राम जानकी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष शिवेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री रामू तिवारी,पुरा से पत्रकार विराट द्विवेदी, सोनैरी से भाजपा मण्डल महामंत्री कप्तान सिंह, बसहरा से पत्रकार बलवीर सिंह व पत्रकार भूषण सिंह, लालापुर से अध्यक्ष रमा शंकर तिवारी,चिल्ला से समाजसेवी मनोज मिश्र आदि तमाम लोगों ने बताया कि तरहार का यह प्रमुख मार्ग है। इसके बन जाने से किसान व्यापारियों स्कूली बच्चों एवं आम जनमानस के लिए काफी सहूलियत हो जाएगी।                              पांडुवा के प्रधान दीपेश मिश्र का मानना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढा होने के कारण प्रतापपुर से लालापुर जाने में लगभग एक घंटे का समय लगता है जबकि प्रतापपुर से लालापुर की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है आदमी के साथ-साथ इस मार्ग पर चलने वाले वाहन भी लोगों के बहुत खराब हो जाते हैं जिस कारण लोग वाहन तो दूर पैदल चलने से भी कतराते हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस मार्ग का मरम्मत होना बहुत जरूरी है ।                            चिल्ला के पूर्व प्रधान शिव नारायण मिश्र ने कहा कि यह मार्ग लंबे समय से छतिग्रस्त है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जबकि इसकी शिकायत भी कई बार क्षेत्रीय  जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों से की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बजरंग दल काशी प्रांत के अध्यक्ष चंद्र निधन पांडेय ने कहा कि लालापुर से घूरपुर मार्ग की हालत एकदम खराब है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों समेत विभागीय अधिकारियों से कई बार की लेकिन समाधान नहीं हो सका। ओवर लोड़ ट्रकों के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.