Logo

भगवान श्रीकृष्ण का नाम जपने मात्र से होगा सर्व कल्याण-शेषनारायण मिश्र

कुंडा प्रतापगढ़। भगवान श्रीकृष्ण का नाम जपने मात्र से कलियुग में मानव का सर्व कल्याण होगा। भागवतकथा सुनने से जहां भगवान श्रीकृष्ण की भगवद्भक्ति प्राप्त हो सकेगी वही जीवन सरल बन जाएगा। यह बातें बाघराय क्षेत्र के खरैला पिपरी गांव में भागवत कथा के दौरान आचार्य शेषनारायण मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से ही राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्त हुआ था। आचार्य ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म का मार्मिक वर्णन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया।आचार्य ने भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। श्रीकृष्ण के जन्म होते ही गांव में गोले दगे एवं प्रसाद वितरण किया गया ।आयोजक देवीशंकर मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण के आदर्शो पर चलने का लोगों से आवाहन किया। इस मौके पर आशीष तिवारी खरैला,विजयशंकर मिश्र, हरिशंकर, रणजीतसिंह,अजय सिंह प्रधान, गणेशबहादुरसिंह, अनिल दुबे, गिरीश त्रिपाठी, राम कैलाश ,प्रवीण मिश्रा, उमाशंकर शुक्ला, हरिप्रसाद तिवारी, बडके शुक्ला ,माता प्रसाद राय, प्रेमनरायण तिवारी, सोमनाथ मिश्रा ,छोटेलाल शुक्ला, वृजकिशोर शुक्ला, रिंकू यादव, शेखर तिवारी, अमित सोनी ,अद्या प्रसाद राय, अनिल पांडेय ,दिनेश मिश्रा गुरु जी ,मनोज,डीके कुशहा, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.