Logo

13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी का 10 दिवसीय शिविर का समापन

गाजियाबाद : 13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी द्वारा चलाए गए 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का आज समापन समारोह बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया l शिविर के दौरान एनसीसी कैडेट्स को हथियार, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट एंड बैटल क्राफ्ट ,लीडरशिप,  पर्सनालिटी डेवलपमेंट, हेल्थ एंड हाइजीन आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया l शिविर के दौरान एनडीआरएफ 8 बटालियन गाजियाबाद द्वारा आपदा से बचाव के बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी तरीके बताए गए l इसके साथ ही मिसेज वंदना रस्तोगी के द्वारा कैडेटों को किशोरावस्था के मनोवैज्ञानिक  पहलुओं पर प्रकाश डाला गया  l शिविर में वृक्षारोपण और पानी बचाओ से संबंधित जागरूकता रैली भी निकाली गई l सभी स्कूलों और कॉलेजों से आए कैडेटों ने बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l  इस शिविर के दौरान बहुत  सी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसमें विजेता कैडेटों को कैंप कमांडेंट कर्नल  कुश वीर नंदा ने मेडल और ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कैंप कमांडेंट ने सभी कैडेटों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उनके अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें भावी जीवन की शुभकामनाएं दी l शिविर के समापन समारोह में ऑफिसर स्टाफ और सभी कैडेट उपस्थित रहेl
Leave A Reply

Your email address will not be published.