Logo

सिर कूंच कर एक चैकीदार की हत्या, दूसरा जख्मी कई वर्षो से बंद पड़ी फैक्ट्री की रखवाली के दौरान हुई वारदात

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर कोतवाली अंतर्गत प्रयागराज से अयोध्या हाईवे पर स्थित टेकार गांव के समीप कई वर्षो से बंद पड़ी पाइप फैक्ट्री की रखवाली कर रहे एक प्राइवेट चैकीदार की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरा जख्मी है। उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन कर रही है।
बताया गया कि टेकार गांव के समीप नगर निवासी केदार नाथ गुप्ता की स्पन पाइप फैक्ट्री है। जो करीब दस वर्षो से बंद पड़ी है। उसकी रखवाली के लिए नगर कोतवाली के गांव गोड़े निवासी जंग बहादुर सिंह उर्फ मुसई 62 पुत्र शिव नारायण सिंह एवं टेकार गांव निवासी छोटेलाल सरोज 60 पुत्र मोहन सरोज को प्राइवेट चैकीदार के रूप में रखा गया था। बीती रात भी दोनो रखवाली कर रहे थे। उधर फैक्ट्री बंद रहने के कारण उसका परिसर जंगल की तरह हो गया है। बीती रात बदमाशों ने दोनो की पिटाई करके मरणासन्न कर दिया। साथ ही उनका सिर भी कूच दिया। इससे छोटेलाल सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जंग बहादुर गंभीर रूप से जख्मी था। घटना की जानकारी होने पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल जंगबहादुर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय एवं कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटे है। शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। फैक्ट्री मालिक के पुत्र प्रशान्त गुप्ता ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मदद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.