Logo

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कार्यकारिणी गठित

कुंडा-प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कुंडा तहसील इकाई की कार्यकारिणी को 31 मार्च को भंग किए जाने के बाद प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ विजय यादव को संयोजक बनाया गया है। जिनकी अध्यक्षता में रविवार को कुंडा डाक बंगला में नई कार्यकारिणी के गठन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के सदस्यों के कई प्रकार के सुझाव और विचार आए। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि बैठक में आए गए सभी प्रस्तावों को राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा व प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा को अवगत कराया जाएगा। राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा। उसे सभी लोग स्वीकार करेंगे। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धूरिया व प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन नियम कानून से चलेगा तथा संगठन में उन्हें कार्य करने का अवसर मिलेगा जो संगठन के प्रति समर्पण की भावना रखते हैं अन्यथा संगठन विरोधी कार्य करने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष अजय मिश्रा, विद्याचरण मिश्रा मुन्ना, विनोद मिश्रा, अब्दुल हाशिम, आनंद शुक्ला, पन्नालल गुप्ता, काशी राणा, अमरनाथ यादव, लोकेश मिश्रा, दिलीप साहू, कुलदीप कुमार विश्वकर्मा, सौरभ वैश्य, अंकुश यादव, इजहार अहमद शेख, संदीप यादव, सूरज पांडे, विजय राज यादव, शहबाज खान सचिन श्रीवास्तव, उमेश कुमार पाल, संदीप साहू, अखिलेश कुमार मिश्रा समेत तहसील क्षेत्र के बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.