जन आशीर्वाद और जन संवाद कार्यक्रम में गिनाई उपलब्धियां
फाफामऊ। प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा फाफामऊ क्षेत्र में शुक्रवार को विभिन्न वार्डो में आयोजित जन आशीर्वाद और जनसंवाद कार्यक्रम में शहर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो के सभी पदाधिकारियों से मिलकर उनके क्षेत्र के समस्यायों के बारे में जानकारी किया और आने वाले मेयर के चुनाव में सतर्क और सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया। पुराने फाफामऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद उपेंद्र सिंह, जय सिंह, रामकुमार यादव, सुशील महराज, रामेंद्र पटेल, गौरव अग्रवाल, श्याम बाबू केसरवानी, मनोज अग्रवाल, शशि अग्रवाल, बीर बहादुर पटेल, मिथलेश सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।