नैनी सेन्ट्रल जेल की जिम्मेदारी झांसी जेल अधीक्षक रंग बहादुर को मिली
नैनी ( प्रयागराज )। माफियाओं के खिलाफ और जेल में बंद माफियाओं की चाकरी करने के मामले में निलंबित किया गए तीन जेल अधीक्षको के बाद अब बरेली, बांदा और प्रयागराज की जेल में तीन नए अधीक्षको को जिम्मेदारी मिली है। जिन्हें कमान सौपने के साथ कड़ी हिदायत भी दी गयी है।
ज्ञात हो, कि उमेशपाल हत्याकांड के बाद तूल पकड़े मामले में बरेली, प्रयागराज और बांदा जेल की अधीक्षको को माफियाओ की मदद करने और अनुशासन हीनता के मामले में निलंबित कर दिया गया था। जिसमे प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल के अधीक्षक शशिकांत सिंह यादव को जेल के अंदर मिली आपत्तिजनक समान एवं अनियमितता पाए जाने पर निलंबित किया गया था। नैनी सेंट्रल जेल की अव्यवस्था को देखते हुए शासन ने झांसी के जेल वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर को नैनी जेल की जिम्मेदारी सौपी है। वही शासन ने नैनी सेंट्रल जेल रेंज की जिम्मेदारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को कारागार प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।