राजा भैया मृतक के घर शोक संवेदना जताने पहुंचे,परिजनों को बंधाया ढाढस
फिरौती न मिलने पर अपहरर्ताओ ने किशोर की हत्या कर शव कर दिया था गायब
कुंडा-प्रतापगढ़। अपहृत किशोर की हत्या से दुखी परिजनों को ढांढस बंधाने व शोक संवेदना व्यक्त करने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा ढांढस बंधाया। मृतक के पिता करमचंद सरोज ने बच्चे के साथ घटित घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बता दें मानिकपुर थाना क्षेत्र के साहूमई निवासी करमचंद सरोज का बेटा अमित सरोज 12 वर्ष प्राथमिक विद्यालय साहूमई कक्षा 4 का छात्र था। 26 मार्च को गांव के ही 3 लोगों ने अपहरण करके फिरौती के रूप में करमचंद से 20 लाख रुपए की मांग की थी। जबकि गरीब करमचंद के पास इतनी बड़ी धनराशि की कुल प्रॉपर्टी भी नहीं होगी। फिरौती न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने हत्या करके शव को गायब कर दिया था। मानिकपुर पुलिस शव को ढूंढने में नाकाम रहने पर 9 दिन बाद तीन हत्यारोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था।