डीपीआरओ के भाई का सहायक चकबंदी के पद पर चयन, सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
रूपेंद्र शुक्ला
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी के भाई निर्भय द्विवेदी का चयन सहायक चकबंदी अधिकारी पर हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको नियुक्ति पत्र भेजकर बधाई दी है। मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के बरवारी गांव के रहने वाले निर्भय द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और बड़े भाई निश्चय द्विवेदी और रविशंकर द्विवेदी को दिया है। निर्भय के पिता वंशराज द्विवेदी द लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में चीफ लाइफ एडवाइजर और माता शांति द्विवेदी गृहणी हैं।