हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
लोकमित्र ब्यूरो
सोरांव (प्रयागराज)। बृहस्पतिवार को सोरांव स्थित गौरैया मंदिर से हनुमान जंयती के अवसर एक शानदार शोभाया़त्रा निकाली गई। जिसमें तमाम हनुमत भक्तो ने डीजे की धुन पर अपने पैर थिरकाये। इस दौरान कार्यक्रम के सकुशल देखभाल हेतु सोरांव थाना प्रभारी समेंत पीएसी के जवान तैनात रहे।
बताते चले कि गौरैया मंदिर से हनुमान जयंती को मनाने हेतु गुरूवार को एक शानदार शोभायात्रा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में चारो ओर से डीजे की आवाज सुनाई दे रही थी। शोभायात्रा में हनुमत भक्तों के जयकारो से समूचा कस्बा गुजायमान हो रहा था। शोभायात्रा में शामिल भक्तो व हनुमान जी के ऊपर चारो ओर से पुष्पवर्षा हो रही थी। कुछ धर्माचार्यों के वक्तव्य का अनुसरण करते हुए लोगों ने हनुमान जयंती को हनुमान जन्मोत्सव के नाम में परिवर्तित कर दिया। उन्होने बताया कि पवन पुत्र हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो साक्षात कलयुग में भी शक्ति रूप में उपस्थित हैं। इस अवसर जगह-जगह मंदिरो में भक्तो द्वारा सुंदर कांड व भक्ति भजन व किर्तन का माहौल ब्यापत रहा। शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना प्रभारी सोरांव मय पुलिस बल समेत पीएसी के जवान गश्त करते नजर आये। इस असवर पर ब्लॉक प्रमुख सोरांव प्रदीप कुमार, संजीव केसरवानी, राजेंद्र जयसवाल, रजनीश अग्रवाल, शुभम गुप्ता, संतोष केसरवानी, सुरेश चौरसिया, प्रिंस सेन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।