Logo

सीएचसी मैलहा में टीबी मरीजों को दी गई पोषण किट

लोकमित्र ब्यूरो
बहरिया (प्रयागराज)। सीएचसी मैलहा ने तीस टीबी मरीजों को रोबिल मानवसेवा संस्थान हास्पिटल दोनइया को बेहतर इलाज का जिम्मा दिया गया है। गुरुवार को टीबी मरीजों को पोषण आहार किट भी दिया गया। हास्पिटल के संचालक डा0 जे0के0 पटेल ने कहा कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सामर्थ्यवान लोगों को समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा0 पंकज पवन, डा0 अरविंद चौरसिया, डा0 एस0के0 सिंह, आर0एस0 यादव, डॉ0 अखिलेश पटेल व सुनील कुमार आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.