हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित भंडारे में परशुराम सेना द्वारा किया गया सम्मानित
प्रतापगढ़। रानीगंज स्थिति संकटमोचन धाम पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में परशुराम सेना जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय एडवोकेट द्वारा माल्यार्पण कर व हनुमान जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया ।अनिल पांडेय ने बताया कि बच्चा मिश्रा जी मीडिया कार्य करने के साथ ही धर्म और न्याय के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं उनकी प्रेरणा से सनातन धर्म के लोग समय समय पर धार्मिक आयोजन कर अपने राष्ट्र की संस्कृति और वैदिक परंपरा को जीवंत रखे हैं । अनिल पांडेय ने श्री हनुमान सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पति बद्री प्रसाद गुप्ता संतोष मिश्र उमाकांत पांडेय एडवोकेट दीपक पांडेय विक्रम सिंह देव पांडेय सहित अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।