हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल।
लीलापुर प्रतापगढ़। हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा गया जेल। पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था नामजद मुकदमा।दो अभियुक्त पहले ही जा चुके हैं जेल। स्थानीय थाना क्षेत्र के गाबी महुआ बन गांव में रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर तीस मार्च को दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के मोहम्मद इसराइल की मौत हो गई थी जिसमें स्थानीय थाना पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर के कुशल नेतृत्व में पांच अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव मय हमराह निकले क्षेत्र भ्रमण व तलाश वारंटी विवेचना के दौरान मुखविर खास से मिली सूचना कि हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गाबी महुआ बन निवासी अबुतालिब पुत्र रफीक अहमद कहीं भागने के फ़िराक़ में थाना क्षेत्र के मोहनगंज तिराहे पर खड़ा हैं मुखविर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा कि पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले आई। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव ने बताया कि दो अभियुक्तों को पहले जेल भेजा जा चुका है एक अभियुक्त को आज मोहनगंज तिराहे से गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेजा जा रहा है शेष अभियुक्तों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।