दो बाइकों की टक्कर में एक घायल दूसरे की हुई मौत
कटरा मेदनीगंज। प्रयागराज फैजाबाद हाईवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय सागर गांव में दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी अनुसार सराय सागर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह 55 वर्ष भूपियामऊ चौराहे की तरफ से अपने घर के लिए जैसे ही हाईवे पर सड़क पार करने लगे उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मांधाता थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी छोटू सिंह की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई ।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रज्जन राव अपने हमराही सिपाहियों के साथ 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने अशोक कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया पटना अभी शाम 7:30 बजे के बाद की है।