अनुबंधित बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
कटरामेदनीगंज प्रतापगढ़ । नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टेऊगा ग्रामसभा के टेऊगा मोड़ पर रोडवेज अनुबंधित बस एवं बाइक सवार में हुई जोरदार टक्कर ,जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत दुर्घटना की की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रतापगढ़ सिटी चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह अपने हमराहियो के साथ मृतक को एंबुलेंस से मोर्चरी भिजवाया। मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया । बाइक सवार मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड के अनुसार अरविंद कुमार सोनी पुत्र माताफेर सोनी निवासी डेरवा सबलगढ़ प्रतापगढ़ शहर से घर जा रहा था। रायबरेली की तरफ से आ रही रोडवेज अनुबंधित बस से टक्कर हो जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई।