छात्रा से छेड़छाड़ अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
वायरल होते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप
छात्रा के पिता ने दी थाने में तहरीर
पहले तो पुलिस ने दिखाई तत्परता बाद में हो गई बैकफुट
मामला फतनपुर थाना क्षेत्र के हथोड़ा सराय गांव का
बीरापुर । अपराध को अंकुश लगाने के लिए जिले के कप्तान कितनी भी तेजी दिखाते हैं लेकिन फतनपुर पुलिस के द्वारा कप्तान साहब के मंसूबों पर पानी फेर आ जा रहा है मामला यह है कि फतनपुर थाना क्षेत्र के हथोड़ा सराय गांव निवासिनी एक छात्रा जो कि दिलीपपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक इंग्लिश मीडियम में पढ़ने जाती है और वह नाबालिग छात्रा है जिसके साथ गांव के ही एक युवक ने नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए उसकी अश्लील वीडियो धमकी देते हुए बनवा लिया जिसके बाद आरोपी युवक लड़की को धमकी देते हुए उसके द्वारा बनाए गए वीडियो को अपने पास ट्रांसफर करवा लिया और पूरी तरीके से लगभग कई महीने तक ब्लैकमेल कर उसके साथ शोषण करता रहा इसी बीच आरोपी युवक द्वारा छात्रा का अश्लील वीडियो उसके पिता की फोटो लगाकर फेसबुक और स्ट्राग्राम व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके बाद जानकारी होने पर पीड़ित छात्रा के पिता ने मामले की शिकायत फतनपुर पुलिस शेती मामले में तत्परता दिखाते हुए फतनपुर पुलिस आरोपी के घर पहुंच गई जहां पर आरोपी मौके से फरार हो चुका था पुलिस के दबाव के चलते बृहस्पतिवार को आरोपी पिता फतनपुर थाने पहुंच गया और अपने साथ एक छोट भैया नेता को लेकर थाने में घंटों पंचायत किया घंटों पंचायत के बाद पुलिसकर्मियों ने ना जाने कौन सी दवा पिला दिया कि 1 घंटे में ही आरोपी के पिता को बाइज्जत बाहर भेज दिया जिसको लेकर छेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है देखना यह है कि जिले के कप्तान अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिए हैं बावजूद इसके फतनपुर पुलिस के द्वारा उनके मंसूबों पर पानी फेर आ जा रहा है। इस संबंध में सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है मुकदमा लिखा जा रहा है आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।