Logo

मां दुर्गा की पूजा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

दुर्गा मंदिर में बह रही भक्ति की रसधार
प्रतापगढ़। नगर मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर मोक्षदह के समीप चंदीपुर गांव में मां दुर्गा के भव्य मंदिर में इन दिनों भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से शाम तक मां दुर्गा के भव्य मूर्ति के आभामंडल के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है।
बता दें कि इन दिनों आस्था का एक केंद्र के रूप में चंदीपुर का दुर्गा मंदिर बन चुका है। इसकी स्थापना अपनी मां की याद में समाजसेवी मुंबई के कारोबारी अरुण मिश्र ने करवाया है। मंदिर में मां के मूर्ति की स्थापना से लेकर आज तक कई वर्षों से इस देवी मंदिर में पूजा अर्चना जारी है। दोनों नवरात्रि में मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया जाता है। कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा मां का पाठ अनवरत जारी रहता है। इन दिनों यहां पर और भी भव्यता बन गई है। मंदिर को सजाया संवारा गया है। सुबह और शाम की आरती में भारी भीड़ जमा हो रही है। मंदिर की व्यवस्था और भक्तों के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो सभी इंतजाम किए गए हैं। नगर मुख्यालय से जाने वाले भक्त प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर पर गोड़े (चवर) मोड़ से मुड़कर ग्रामसभा कमास होते हुए मोक्षदह से आगे चंदीपुर गांव पहुंच जाते हैं। यहां पर नगर मुख्यालय एवं आसपास के हजारों लोग मां के दर्शन के लिए पहुंचते रहे हैं। नवरात्रि पर मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ काफी बढ़ चुकी है। मां दुर्गा भक्ति धाम के संस्थापक संरक्षक अरुण मिश्रा बताते हैं कि मां की तरफ से जितना बन पड़ता है वह मां के लिए कर रहे हैं। यहां पर भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए उनके लिए पीने का पानी ,बैठने के लिए स्थान का प्रबंध, सब कुछ करने का वह भरसक प्रयास करते हैं। उनकी सदैव सोच रहती है कि आने वाले भक्तों को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो। यह सब मां दुर्गा की कृपा से ही संभव हो पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.