धूमधाम से निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा
नाचते गाते भक्त पहुंचे संगम
प्रयागराज। झूलेलाल जयंती के दूसरे दिन आज सुबह 10 बजे से कलश पूजा के साथ कार्यक्रम का आरम्भ हुआ। उसके बाद भंडारा प्रसाद हजारों लोगों ने ग्रहण किया। तत्पश्चात शोभायात्रा सिंधी धर्मशाला से आरम्भ हुआ खुल्दाबाद, गुरूद्वारा, नखास कोहना, कोतवाली चौक, बहादुरगंज, कोठा पार्चा, बाई का बाग, अलोपीबाग होते हुए संगम किला घाट पर विसर्जन के साथ मेला सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा में महिलाओं और युवाओं ने रास्ते भर सिंधी शहनाई पर नृत्य किया और जगह जगह पर शर्बत, फल, चना, मीठा चावल आदि प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान मुख्य रूप से धर्मपाल मदनानी, इंदर मध्यान्ह, श्याम केसवानी, श्रीचंद केवलानी, चेतन नवलानी, टेकचंद कुकरेजा, भरत हीरानी, पंडित भीष्म शर्मा, मनीष शर्मा, बलराम बजाज, तुलसीदास, राधे लाल, कन्हैया रायचंदानी, धर्मदास वलेचा, श्याम कुकरेजा, जय छाबरिया, सतीश मध्यान, इंदर सोनी आदि सैकड़ों लोग उपास्थित रहे।