मार्ग दुर्घटना में तीन बाइक सवार समेत पांच घायल
कुंडा-प्रतापगढ़। बाइक की ठोकर से दूसरी बाइक के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक अन्य बाइक दुर्घटना में पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हथिगवा थाना क्षेत्र के बलीपुर निवासी राम सुमेर पाल 45 वर्ष पुत्र महावीर पाल अपनी बाइक पर राज बहादुर पाल 60 वर्ष पुत्र गणेश दीन पाल तथा उनकी पत्नी कमला देवी 55 वर्ष को बैठाकर ले जाते समय रास्ते में पुरनेमऊ पुल के पास पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरकर तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ठोकर मारने वाला बाइक सवार चालक संभल कर गिरने से बच गया तथा फरार हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक अन्य सड़क दुर्घटना में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी राम सजीवन 42 वर्ष पुत्र राम आसरे अपनी पत्नी रेखा देवी 40 वर्ष को बाइक पर बैठा कर जाते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायल पति पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।