बुखार से बालक की मौत
कुंडा-प्रतापगढ़। कई दिनों से बुखार से पीड़ित बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी प्रदीप कुमार सरोज का बेटा प्रिया 7 वर्ष बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। परिजन प्राइवेट डॉक्टरों के यहां इलाज कराते रहे, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार को जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो डॉक्टर ने कहीं और दिखाने के लिए कहा। परिजन इलाज के लिए सीएचसी में ले जा रहे थे, कि रास्ते में उसकी सांसे थम गई। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों ने रोना पीटना मच गया।