Logo

चोरी की घटनाएं न रुकने से जनता परेशान, कुछ देर ही पुलिस होती है हलकान

लीलापुर -प्रतापगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में चोरी आदि की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। कुछ माह पहले जहां टाइनी शाखा में दिनदहाड़े चोरी की घटना अंजाम दी गई जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है। वही आज 23 मार्च 2023 को अंतू थाना क्षेत्र के सुशील कुमार जोशी पुत्र बैजनाथ जोशी निवासी रामनगर भोजपुर जनपद प्रतापगढ़ सगरा सुंदरपुर मे अपनी स्प्लेंडर प्रो ब्लैक कलर बाइक की सर्विसिंग गुड्डू ऑटो पार्ट्स पर करवाने के बाद गाड़ी ऑटो पार्ट्स के मिस्त्री द्वारा गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर दी गई वही सुशील कुमार सर्विसिंग चार्ज तथा बिल दे कर जैसे ही वापस हुआ कि बाइक न देख सन्न रह गया। गाड़ी का नंबर यूपी 72 एसी 9708 है। प्रार्थी सुशील कुमार जोशी ने लीलापुर थाने में अज्ञात द्वारा गाड़ी चोरी की सूचना देते हुए यथोचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस विषय में लीलापुर यस ओ सुभाष यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है । शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.