जयंती पर डा लोहिया को सपाइयों ने किया नमन
प्रतापगढ़ । बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर महान समाजवादी चिंतक डा.राममनोहर लोहिया जी की जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर गोष्ठी आयोजित कर जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि.जिलाउपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय व संचालन नि.जिलामहासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया जी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व प्रखर समाजवादी चिंतक राजनेता थे। देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक डाॅ. राममनोहर लोहिया जी भी थे। डॉ.राममनोहर लोहिया जी ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी। अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण वह अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के मध्य भी अपार सम्मान हासिल प्राप्त किये। हम सभी समाजवादी साथियों को उनके पदचिन्हों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। गोष्ठी आयोजन समाप्ति के पश्चात् सभी समाजवादी पार्टी के नेतागण व कार्यकर्तागण शहीदों व डॉ.लोहिया जी के सम्मान में समाजवादी पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए ट्रेज़री चौराहे के पास स्थित लोहिया पार्क में डाॅ.राममनोहर लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पैदल मार्च करते हुए शहीदों के सम्मान में अमर रहें का नारा लगाते हुए भंगवाचुंगी पहुंचकर शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव सिंह, शहीद राजगुरु अमर रहें का नारा देते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर रानीगंज विधायक माननीय डाॅ.आरके वर्मा, पट्टी विधायक रामसिंह पटेल, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भइयाराम पटेल, गुलफाम खां, रमाशंकर यादव, नरेंद्र पाल एडवोकेट, अश्वनी सोनी, यशवर्धन सिंह, करोड़ीमल शर्मा, महिमा गुप्ता, उर्मिला यादव, तकदीरूद्दीन, सुरेश यादव, अनिल यादव, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ.शेरबहादुर यादव, डॉ.रामबहादुर पटेल, रामबचन यादव, सत्यनारायण यादव, रमेश पाठक, रमेश यादव, पारसनाथ यादव, सत्यदेव तिवारी, संजय सरोज, रमेश सरोज, सोनू यादव, प्रेम यादव, संजय यादव, प्रदीप यादव, निसार अहमद, समीम खान, मो.समीम, विवेक यादव, वाहिद खान, बृजेश यादव, उमंग यादव, राहुल चौधरी, जुबैद अहमद, संदीप यादव, अमीरूल हक, सफात अहमद, रजनीश मौर्या, कृष्ण कुमार पटेल, कन्हैया लाल गुप्ता, राधेश्याम विश्वकर्मा, संतोष यादव, गोविंद कुमार बिन्द, मिथलेश पाल, शिवाजीत सिंह, आबिद रजा, विजय यादव, प्यारेलाल खैरा, रईस अहमद, विनय प्रताप सिंह, प्रमोद पटेल, वकार अहमद, विपिन सरोज, पूर्व मीडिया प्रभारी मनीष पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।