Logo

मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का पहला सत्र आयोजित

प्रयागराज । महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र० लखनऊ एवं एस०सी०ई० आर०टी० लखनऊ के दिशा निर्देश एवं इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन प्रयागराज के प्राचार्य / संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रो० संत राम सोनी के निर्देशन में संस्थान में शिक्षक संदर्शिका अंग्रेजी, गणित तथा विज्ञान आधारित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का प्रथम फेरा का आज तृतीय दिवस सम्पन्न हुआ। प्रथम चक्र में अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर अमित सिंह प्रवक्ता डायट प्रयागराज ने डेवलपमेंट आफ इंग्लिश ग्रामर मेथेडोलॉजी फार क्लास 9 एंड 10 विद द हेल्प ऑफ टीचर्स गाइड में रोचक जानकारी प्रदान की। द्वितीय चक्र में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, भूतपूर्व सलाहकार सी०बी०एस०सी० ने ब्लूप्रिंट एंड क्वेश्चन पेपर सेटिंग एंड मेकिंग विषय में विस्तार से एवं रोचक जानकारी प्रदान की। विज्ञान विषय में डॉ. मोहम्मद मसूद से०नि० प्रवक्ता जमुना क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज, प्रयागराज ने विज्ञान विषय रसायन पाठ्योजना, प्रश्न पत्र निर्माण, परीक्षा ब्लूप्रिन्ट मूल्यांकन व आकलन पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं विपिन सिंह, प्रवक्ता डायट कौशाम्बी ने भौतिक विज्ञान विषय पर पाठ्योजना व ब्लूप्रिन्ट, प्रश्नपत्र निर्माण को शिक्षक संदर्शिका के सन्दर्भ में प्रतिभागियों से निर्मित कराया। गणित विषय में विषय विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, भूतपूर्व सलाहकार सी०बी०एस०सी० एवं सत्य नारायण चौरसिया, सेवानिवृत्त डी०आई०ओ०एस० ने ब्लूप्रिन्ट, मूल्यांकन, आंकलन विषय पर विस्तार से रोचक जानकारी प्रदान की। भोजनावकाश के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं संदर्शिका वितरण समारोह प्राचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ साथ ही अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय का फीडबैक लिया गया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा प्रसन्नतापूर्वक संस्थान एवं प्रशिक्षण की सराहना की गयी। प्रशिक्षण में समन्वयक समीर एवं सह समन्वयक श्रीमती दरख्शां आब्दी, श्रीमती अमिता सिंह, रंजीत, उपेन्द्र नाथ सिंह, श्रीमती मीनाक्षी पाल, श्रीमती स्मिता जायसवाल, डॉक्टर रूपाली दिव्यम सहयोगी मोनिश हसन, विशाल गौरव, अरविन्द साहू, सुशील सोनी हरीशचन्द्र रवीन्द्र वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.