बिद्युत बाधित होने से गायब हुए ई-रिक्शा
कौशाम्बी। विद्युत विभाग की हड़ताल के चलते शुक्रवार को सड़क से ई-रिक्शा गायब रहे। बिजली की आपूर्ति ठप होने से ई-रिक्शा चार्ज नहीं हो पाए। इससे आवागमन करने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। विद्युत कर्मियों के हड़ताल से गुरुवार रात 11 बजे सरायअकिल, पुरखास, बेनीराम कटरा और पेरई आदि उपकेंद्र से आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इससे इलाके के चालको के ई-रिक्शा की बैटरी नहीं चार्ज हुआ। ई-रिक्शा चालक भोला सोनी, रमन मौर्य ने बताया कि बिजली की आपूर्ति ठप होने से वाहन की बैटरी चार्ज नहीं हुआ।