हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 09मार्च को कौलापुर नन्दपट्टी में मनाया जाएगा इजलास इस्लाहे मुशायरा
दुर्गागंज । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 09मार्च 2023 जुमेरात को रानीगंज के कौलापुर नन्दपट्टी मस्जिद के बगल बड़ी बाग में वक्त नमाज ईशा के बाद मरहूम मास्टर रफीक अहमद की यादगार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा इजलास इस्लाहे मुशायरा। जिसने मुख्य अतिथि के रुप में मौलाना अब्दुल वाहिद (प्रिसिपल अबुल कलाम आजाद प्रतापगढ़)विशिष्ट अतिथि मौलाना वसीम व मुशायरे में तसरीफ ला रहे मौलाना अलहुसैन गाजीपुर, मौलाना सालिम बस्तबी,जनाब कारी मुकीम प्रतापगढ़, कारी करीम उल्ला प्रतापगढ़, मकसूद अहमद दर्द मऊ आईमा, मौलाना शकील फूलपुरी सहित तमाम आलिम की मौजूदगी दर्ज रहेगी।उक्त जानकारी कमेटी के मोहम्मद खुर्शीद ने दी।साथ ही उन्होने बताया कि होने वाले मुशायरा/जलसा मे अधिक से अधिक लोग रहेंगें। वही उन्होने बताया कि जलसे में औरतों के लिए पर्दे का इंतेजाम रहेगा।