वैदिक हिन्दू राष्ट्र हमारा संकल्प:नरेन्द्रानन्द सरस्वती
मछहा के नवनिर्मित हनुमान मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि हुए सम्मिलित
माण्डा (प्रयागराज)। माण्डा क्षेत्र के मछहा कुशहा में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त शनिवार को संतो और भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा।संकट मोचन न्यास के अध्यक्ष जय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में इस मंदिर का निर्माण किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रामचंद्र मिश्र व उनकी पत्नी रहीं। शनिवार को मंदिर के निर्माण के उद्घाटन समारोह में संतो का आगमन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने अपने विचार प्रस्तुत किया जिसमें कहा कि सतयुग में भी बेटियों को बचाने के लिए पक्षी भी आगे आते थे इसका साक्षात् उदाहरण पक्षीराज गरुड़ को माता सीता को रावण से बचाने में हरसंभव प्रयास किया इसलिए बेटियों को मजबूत बनाये न कि मजबूर,भारत की वैदिक हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए कहा और सनातन की रक्षा विषय पर ध्यान केंद्रित किया।भाजपा के फ्रायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने भी हर सनातनी को हनुमान जी कि पूजा अर्चना करने अपील की।इस अवसर पर देवकानन्द महाराज,चाणक्य परशुराम पीठाधीश्वर सुदर्शनाचार्य जी,भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव,मुन्नन शुक्ल, राजेंद्र प्रताप सिंह व क्षेत्र के लोग मौजूद रहें।