प्रयागराज व्यापार मंडल द्वारा केंद्रीय बजट को लेकर परिचर्चा आयोजित
प्रयागराज ।प्रयागराज व्यापार मंडल द्वारा केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित परिचर्चा जिला कार्यलय में आयोजित किया गया। जिसमे चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने कहा की यह बजट व्यापारियों के लिए निराशाजनक है। इसमें कोई भी लाभ सीधे व्यापारियों को मिलता नही दिख रहा है। आयकर में छूट भी सिर्फ शिगूफा है। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने बजट को सराहा और इसको इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के साथ पर्यावरण के अनुकूल रोजगार जनक बताया। लघु उद्योग कृषि मछली उत्पादन इलेक्टिक वाहन के लिए सकारात्मक है। संरक्षक कृष्ण मोहन गुप्ता ने निराशा जताते हुवे कहा की ऑनलाइन कंपनियों के लिए कोई आदेश नहीं आया जिसकी बहुत उम्मीद किया जा रहा था। बुजुर्गो की बचत स्कीम का दायरा बढ़ाने पर खुशी भी जताई है। महामंत्री सुशील शुक्ला ने नर्सिंग कॉलेज और रेलवे के विकास आदि को सकारात्मक बतलाया। युवा अध्यक्ष मुसाब खान ने मोबाइल लेंस के दाम को कम होने पर खुशी जताई है। साथ ही एजुकेशन लोन के दर कम ना होने पर मायूसी भी जताई। युवा महामंत्री अमन केसरवानी ने डिजिटल लाइब्रेरी और ई व्हीकल पर रियायत को विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद बतलाया । जिला प्रभारी महिला शिखा खन्ना और उपाध्यक्ष प्रियंका पराशर ने महिला सम्मान निधि पर खुशी जताई है। उपाध्यक्ष सुशील शुक्ला के द्वारा आधारभूत संरचना और एमएसएमई सेक्टर को मिली छुट को सकारात्मक बतलाया। नगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा /शिखा रस्तोगी ने सरकार के द्वारा टूरिज्म सेक्टर को विशेष पैकेज के द्वारा बढ़ावा देना व्यापार और आम जन के फायदेमंद बतलाते हुवे स्वागत किया। अंत में जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने आए हुवे व्यापारियों का धन्यवाद करते हुवे कहा की कुल मिला कर बजट पर व्यापारियों की मिलिजुली प्रतिक्रिया रही है कुछ ने निराशा और कुछ ने संतोष जाहिर किया व्यापारियों की सुविधाओं और जीएसटी के पुनर्गठन के लिए व्यापार मंडल वित्त मंत्री को ज्ञापन के द्वारा प्रस्ताव भेजेगा।