Logo

अन्य छात्राओं की शैक्षणिक जीवन में मदद पर राज्यपाल से मिला इनाम

सुलतानपुर। जिले की सृष्टि सिंह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया। गवर्नर के हाथों सम्मान पाकर वो बेहद प्रसन्न है। उसे ये सम्मान स्वयं पढ़ाई करते हुये अन्य छात्राओं की शैक्षणिक जीवन मे मदद करने के लिये मिला है। बता दें कि छात्रा सृष्टि सिंह जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत संचालित रामबरन पीजी कॉलेज बिभारपुर में बीटीसी प्रथम सेमेस्टर में है। छात्रा सृष्टि सिंह ने श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज से हाई स्कूल, इंटर की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने के बाद बीएससी की परीक्षा रामबरन पीजी कॉलेज से उत्तीर्ण की थी। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये राजभवन से उसे सम्मान लेने के लिये बुलावा आया। प्रदेश की राज्यपाल ने उसे सम्मानित किया छात्रा के सम्मानित होने की जानकारी पर प्रबंधक अजय सिंह ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरतलब रहे कि बीटीसी की छात्रा सृष्टि सिंह कालेज प्रबंधक अजय सिंह की भतीजी व संजय सिंह की बेटी है। पिता संजय सिंह रामबरन पीजी कॉलेज के प्रशासक हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.