अधिवक्ताओं की हड़ताल हुई समाप्त, कामकाज शुरू
पट्टी,प्रतापगढ़। अधिवक्ताओं ने समाप्त की हड़ताल न्यायिक कार्य शुरु। आपको बता दें कि पट्टी तहसील में काफी लंबे समय से अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे थे वह न्यायिक कार्य से विरत होकर कोर्ट नहीं चलने दे रहे थे जिसको लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधारमण मिश्रा के साथ अधिवक्ताओं की सोमवार की सुबह 10 बजे एक बैठक हुई जिसमें वादकारियों के हित को देखते हुए पट्टी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने अधिवक्ताओं की सहमत से फैसला लिया कि हड़ताल समाप्त की जाएगी और पट्टी मे अतिरिक्त एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार की कोर्ट चलेगी, जबकि एसडीएम पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह की कोर्ट का अब भी बहिष्कार किया जाएगा द्य इस दौरान उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया है और जब तक कि उनका स्थानांतरण पट्टी से नहीं हो जाता तब तक उनकी कोर्ट का बहिष्कार किया जाएगा। फिलहाल इस दौरान काफी समय से हड़ताल चल रही थी जिसकी समाप्ति की प्रतिक्षा वादकारी भी कर रहे थे लेकिन महीनों बाद समाप्त हुई इस हड़ताल से आज पट्टी तहसील में खासी रौनक भी नजर आई।