एमपीएल टी टेन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मुसेब इलेवन, रही विजेता
लोकमित्र ब्यूरो
नैनी (प्रयागराज)। एमपीयल टी टेन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच महेवा मे रविवार को खेला गया। उद्घाटन मैच का मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत सदस्य सविता कैथवास ने टास उछाल कर मैच को शुरू कराया। उद्घाटन मैच मुसेब इलेवन महेवा व हासिम इलेवन मड़ौका के बीच खेला गया। टास जीतकर हासिम इलेवन ने बैटिंग कर बारह ओवरो मे 40 रन का लक्ष्य मुसेब इलेवन को दिया। मुसेब इलेवन ने बल्लेबाजी कर दस ओवरो मे 40 रन का लक्ष्य पूरा करते हुये उद्घाटन मैच अपने नाम किया। मैन आफ दा मैच मुसेब इलेवन के मो. माजिद को मिला। मुख्य अतिथि सविता कैथवास ने कहा की यह एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट था, टूर्नामेंट के माध्यम से सदभाव का वातावरण व्याप्त हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार भी खेलो इंडिया के माध्यम से खेल को बढ़ावा दे रही है। देखो इंडिया के माध्यम से एक जबरदस्त रूचि खिलाड़ियों में जागृत हुई है। एमपीयल टी टेन क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक जिशान शेख ने किया।