Logo

गणतंत्र दिवस पर भयहरण नाथ धाम को कब्जा मुक्त कराने को होगा सामाजिक सत्याग्रह

बकुलाही नदी के अवशेष सरकारी कार्यो को पूर्ण
कराने की मांग है प्रमुख मुद्दा
प्रतापगढ़। प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम मे गणतंत्र दिवस 26 जानवरी को अति प्राचीन धाम कब्जा मुक्त कराने हेतु सामाजिक सत्याग्रह होगा, बकुलाही नदी की प्राचीन पुनरोधारित धारा के अवशेष सरकारी कार्यो को पूर्ण कराने के मुख्य उदेश्य के साथ सामूहिक सत्याग्रह किया जायेगा । यह जानकारी देते हुए भयहरण नाथ धाम के सचिव संगठन राज किशोर मिश्र ने बताया कीआजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर जनपद से स्वतन्त्रता संग्राम मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान नायक राजा गुलाब सिंह व अन्य सच्चे सपूतो को सम्मान दिये जाने का आग्रह किया जायेगा । इस अवसर पर सबसे पहले भगवान भोले नाथ का पूजन होगा, तदोपरांत बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती माता व बकुलाही मैया का पूजन करके सत्याग्रह की शुरुवात होगी । सत्याग्रह भयहरण नाथ धाम के महासचिव व बकुलाही नदी पुनरोधार अभियान के संयोजक समाज शेखर के नेतृत्व मे होगा । जिसमे बकुलाही पुनरुद्धार के प्रमुख कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि गण व क्षेत्र के ज़िम्मेदार नागरिक प्रतिभाग करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.