Logo

मानव सेवा संस्थान निरंतर कर रहा मानव सेवा

निशुल्क चाय वितरण कर कायम की मिशाल
दिन भर चाय की चुस्की लेते रहे मुसाफिर
प्रतापगढ़ । मानव जनसेवा संस्थान जोगापुर प्रतापगढ़ द्वारा शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर निशुल्क चाय वितरण स्टाल लगा कर संस्थान के लोगों द्वारा यात्रियों को पिलाया गया । जहां मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं मुसाफिरों को ठंड के मौसम में फ्री में चाय मिली वही संस्थान संरक्षक कुंवर नीरज सिंह सोमवंशी दिन भर लोगों की सेवा करते दिखे रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश सिंह टी स्टाल पर पहुंचकर सेवा में लगे लोगों का उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा यह मानव जन सेवा संस्थान निरंतर लोगों की सेवा करता रहता है गर्मियों में शरबत वितरण ठंडी में चाय वितरण बेसहारा लोगों को कंबल वितरण तमाम तरह से लोगों की मदद करता रहता है मेरे स्टेशन पर इस तरह का कार्य होने से मैं अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूं और संस्थान की जितनी सराहना की जाए कम है। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के कमर्शियल इंस्पेक्टर एवं मानव जन सेवा संस्थान के प्रधान संरक्षक कुंवर नीरज सिंह सोमवंशी, मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश सिंह, जितेंद्र यादव टीटी अखिलेश गौतम सचिव मानव जन सेवा संस्थान राजाराम यादव टी सी आई अमजद खान हेड टीटी कन्हैया यादव वेंडर्स आदि तमाम लोग चाय की चुस्की लेते हुए मौके पर दिन भर डटे रहे चाय की चुस्की के साथ आम यात्रियों में भारी उत्साह देखा गया। पंजाब मेल,काशी विश्वनाथ, पद्मावत एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों के श्रद्धालुओं को निशुल्क चाय पिलाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.