प्रतापगढ़ के राघवेंद्र वत्स बने सीबीआई दिल्ली के एंटी करेपशन ब्रांच के हेड
2005 में गुजरात कैडर के हैं आईपीएस
गुजरात सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक के पद पर किया प्रमोट
पूर्व मंत्री मोती सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता मानिक सिंह और जनपद वासियों में खुशी की लहर
प्रतापगढ़। जनपद के गौरवशाली इतिहास के सशक्त हस्ताक्षर के रूप में अपना नाम शुमार करने वाले गुजरात कैडर के 2005 बैच के आईपीएस राघवेंद्र वत्स के पुलिस महानिरीक्षक पर प्रमोशन के बाद सीबीआई दिल्ली क्राइम ब्रांच के हेड बनाए जाने की खबर से जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। राघवेंद्र वत्स जिले के मरुआन गांव के श्याम सिंह जी पुत्र है है। श्याम सिंह भी पांडुचेरी सरकार के डायरेक्टर के पद पर कार्य कर अब सेवा निवृत्त हो चुके हैं। राघवेंद्र वत्स के नए जिम्मेदारी से उनके पिता के बेहद करीबी जनपद के फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व डीजीसी क्रिमिनल मानिक सिंह ने खुशी जाहिर किया है। पूर्व मंत्री मोती सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की राघवेंद्र वत्स बहुत योग्य, होनहार और ईमानदार अधिकारी है जिनकी कार्यकुशलता पर ही उन्हें यह गंभीर जिम्मेदारी उन्हें मिली है। हम सबको इनपर गर्व है। यह जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने दी है।