Logo

अधिकारियों ने भीड़ नियन्त्रण और अग्नि सुरक्षा पर प्रकाश डाला

प्रयागराज। अविनाश चन्द्र पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवायें उoप्रo द्वारा माघ मेला क्षेत्र प्रयागराज के पुलिस स्टेशन कोतवाली, फायर स्टेशन माघ मेला कोतवाली पुलिस स्टेशन संगम, फायर स्टेशन संगम, पुलिस स्टेशन परेड एवं फायर स्टेशन परेड का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस लाइन माघ मेला के मानसरोवर हाल में पुलिस अधिकारियों के साथ भीड़ नियन्त्रण और अग्नि सुरक्षा पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान रमित शर्मा पुलिस आयुक्त प्रयागराज, डॉ राजीव नारायण मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला प्रयागराज, आदित्य शुक्ला पुलिस अधीक्षक माघ मेला, अन्य क्षेत्राधिकारी गण, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला प्रयागराज, सिविल पुलिस, वायरलेस विभाग, पीएसी, ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त फायर स्टेशन नैनी एवं फायर स्टेशन गौहनिया बारा प्रयागराज का निरीक्षण किया गया। तदुपरान्त शाम को आधुनिक समाचार पब्लिशिंग हाउस सी-41 यू०पी०एस० आई०डी०सी० (निकट भारत गैस प्लांट ) रेमण्ड मोड़ नैनी, मिर्जापुर रोड, नैनी प्रयागराज में फायर सेफ्टी एवं फायर प्रिवेन्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे दीप प्रज्जवलित करके पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवायें उ0प्र0 द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात सी०एफ०ओ० डॉ० राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा आग से बचाव के बारे में एवं जनपद प्रयागराज के फायर स्टेशनों एवं जनशक्ति के बारे मे पूर्ण विवरण बताया गया एवं एफ0एस0ओ नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा आग को बुझाने के तरीके बताये गये। कार्यक्रम में उद्यमियों, होटल व्यवसायी हाईराइज बिल्डिंग स्वामी, हास्पिटल स्वामी, विद्यालय प्रबन्धक /
एवं शिक्षक सम्मिलित हुए, जिसमें यू०पी०एस० आई०डी०सी० के पदाधिकारी राजीव नैयर, अध्यक्ष अरविंद राय ने सभी उद्यमियों को अग्नि सुरक्षा किये जाने हेतु अनुरोध किये। सारथी फाउन्डेशन के रौनक कुमार एवं प्रिम रोज़ संस्थान के फरहान आलम एवं अपराध निरोधक समिति के कनक वागची और डा० एम०के० पाण्डेय ने अग्नि सुरक्षा नियम पर प्रकाश डाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.