एमएलसी ने की बाबूलाल को जिताने की अपील
शिक्षक चुनाव को लेकर निर्मला पासवान ने सोरांव क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में शिक्षकों से किया संपर्क
लोकमित्र ब्यूरो
मऊआइमा (प्रयागराज)। भाजपा की एमएलसी निर्मला पासवान ने एमएलसी शिक्षक चुनाव को लेकर सोरांव क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में बैठक कर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को जिताने की अपील की। गुरुवार को मऊआइमा के बराडीह स्थित रामाअधार पटेल इंटर कॉलेज, बांका जलालपुर स्थित कन्हैया लाल मौर्य इंटर कॉलेज तथा सोरांव स्थित मेवालाल इंटर कॉलेज तथा सोरांव इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षकों के साथ मिलकर पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहाकि हम सदैव शिक्षकों के हित के लिए तैयार रहेंगे। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर प्रबंधक विनीत कुमार मौर्य, कन्हैया लाल, शिक्षकगण मौजूद थे।