इकलौते बेटे की हुई हत्या नाले में मिली लाश
लोकमित्र ब्यूरो
घूरपुर (प्रयागराज)। थाना क्षेत्र के खटंगिया दौना गांव के बीच नाले में गुरुवार सुबह 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का गला धारदार हथियार से रेता गया था। घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव के पास स्थित प्राचीन कैलाश धाम मंदिर के बगल की है। जहां पर सुबह 9:00 बजे ग्रामीणों के द्वारा शव देखे जाने की सूचना जब पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे घूरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के द्वारा शव की शिनाख्त कराई गई। जिसमें मृतक की पहचान वहां पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा श्वेतांश मिश्रा पुत्र शैलेंद्र मिश्रा निवासी भीटा के रूप में की गई। बेटे का शव पाए जाने की सूचना पर रोते बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों एवं जनता द्वारा हंगामा भी किया गया। वहीं मौके पर पहुंचे रोते बिलखते पिता शैलेश मिश्रा ने बताया कि कल शाम से ही उनका इकलौता बेटा घर पर नहीं पहुंचा। जिसकी तलाश देर रात तक की गई कहीं पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान लोगों से जानकारी मिली कि जसरा कस्बे के एक युवक के साथ शाम को श्वेतांश देखा गया था। जिसके बाद आज सुबह उनके बेटे का शव मंदिर के बगल स्थित नाले के पास पाया गया। जिसके गले पर गंभीर चोट के निशान थे। वहां पर मौजूद एक युवक के द्वारा यह भी बताया गया कि श्वेतांश का जिस युवक से विवाद हुआ था वह जसरा कस्बे में स्मैक बेचने का कारोबार किया करता है। जिसको लेकर के दोनों में विवाद हुआ था और उसी के बाद आज सुबह श्वेतांश मिश्रा का शव पाया गया। जबकि मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल दीपक कुमार के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगाकर परिजनों के द्वारा बताए गए लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। जबकि परिजनों ने कुछ लोगों से श्वेतांश का शाम को हुए विवाद होने का जिक्र करते हुए उनका उल्लेख किया है। जिस पर पुलिस टीम बनाकर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर के पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। जबकि जिस जगह शव पाया गया है वहां पर खून के धब्बे व खून के निशान नहीं पाए गए हैं। जिससे पुलिस को यह आशंका है कि हत्या कहीं और करने के उपरांत शव को यहां फेंका गया है। वही भीड़ में मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस को यह बताया गया कि घूरपुर थाना क्षेत्र में जसरा कस्बे में लालचंद इंटर कॉलेज के सामने व गौहनिया में बड़े पैमाने पर स्मैक बेचने का कारोबार हो रहा है। लेकिन पुलिस के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं लोगों के द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि श्वेतांश मिश्रा की हत्या भी इस नशे को लेकर के हुई कहासुनी की वजह हो सकती है।